हिन्दुस्तान संवाददाता, सितम्बर 19 -- यूपी के मथुरा में गांव दुनेटिया में पत्थरबाजी को लेकर चल रही पंचायत में आरोपी युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कराई है। दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है। 24 अगस्त को योगेंद्र के घर के पड़ोसी कन्हैया के घर पर कुछ लोग पत्थर फेंक रहे थे। एक पत्थर योगेंद्र के घर की ओर आया तो उसने उसे उठाकर वापस फेंक दिया। ये पत्थर अजय के घर जाकर गिरा। पत्थरबाजी की घटना पर 26 अगस्त को गांव में पंचायत आयोजित की गई। इसमें योगेंद्र ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न करने की बात कही। यह भी पढ़ें- UP Top News: योगी का मथुरा-नोएडा-गाजियाबाद दौरा, आगरा में आज से पिंक बसें आरोप है कि इसके बावजूद अजय ने योगें...