मुंगेर, नवम्बर 10 -- टेटिया बंबर एक संवाददाता विगत 6 नवंबर को तारापुर विधानसभा चुनाव के दौरान प्रखंड के भंडार गांव स्थित बूथ संख्या 227 पर पुलिस पर ग्रामीणों द्वारा की गई पत्थरबाजी मामले में पुलिस की कठोर कार्रवाई के बाद घटना के चौथे दिन भी गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। गौरतलब है कि 6 नवंबर को मतदान के दौरान भंडार गांव स्थित मध्य विद्यालय भंडार बूथ संख्या 227 पर पुलिस और मतदाताओं के बीच हुई नोंक-झोंक के बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर पत्थरबाजी की घटना पर पुलिस ने कठोर कार्रवाई करते हुए टेटिया थाना में 16 नामजद समेत 20 से 25 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज करते हुए फौरन आठ नाम जद की गिरफ्तारी कर उसे जेल भेज दिया। इसके उपरांत घटना के बाद से ही ग्रामीणों के बीच दहशत बना हुआ है। इसको लेकर गांव के अधिकांश पुरुष घटना के बाद ही गांव छोड़ चुके हैं जबकि...