किशनगंज, अगस्त 13 -- किशनगंज। वरीय संवाददाता किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड के पत्थरघट्टी पंचायत के स्थानीय लोगों द्वारा नदी किनारे हो रहे तीव्र कटाव की सूचना प्राप्त होने के उपरांत, मंगलवार को जिलाधिकारी विशाल राज, दिघलबैंक प्रखंड के पत्थरघट्टी पंचायत अंतर्गत बच्चा गुवाबाड़ी एवं दोदरा पुल के पास स्थित कटाव प्रभावित क्षेत्रों के स्थलीय निरीक्षण हेतु पहुंचे। डीएम ने निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि नदी के तेज बहाव के कारण तटवर्ती भूमि का कटाव हो रहा है, जिससे आसपास के गांव, कृषि भूमि तथा संपर्क मार्गों को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। जिलाधिकारी विशाल राज ने मौके पर उपस्थित बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंताओं एवं तकनीकी दल को निर्देश दिया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कटाव निरोधक कार्य तत्काल शुरू किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि रेत से...