किशनगंज, अगस्त 12 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता पिछले करीब दो दशक से दिघलबैंक प्रखंड के दक्षिणी पश्चिम छोड़ पर कनकई नदी के किनारे बसा पत्थरघट्टी पंचायत के करीब आधा दर्जन गांव अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। पिछले करीब सत्रह अठारह वर्षों से बाढ़(फ्लश फ्लड) और कटाव जैसी भयानक त्रासदी को झेलते झेलते पत्थरघट्टी पंचायत के काशीबाड़ी, कचना बस्ती, मालप्रति जैसे बड़े गांव जहां अपने पुराने जगह से पूर्णत: विस्थापित हो चुका है। वहीं एक अन्य बड़ा गांव ग्वालटोली की भी आधी से अधिक आबादी विस्थापित हो चुकी है। वर्तमान में पत्थरघट्टी पंचायत के बालुबारी, गुवाबारी, बच्चा गुवाबारी तथा दोदरा जैसे गांव कनकई नदी के कटाव के चपेट में हैं। इसी विगत सप्ताह बालुबारी गांव के करीब 25 परिवार कनकई नदी के तेज कटाव के कारण गांव से विस्थापित हो चुके हैं। फिलहाल विस्थापित परिवार की ...