किशनगंज, अगस्त 7 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता कनकई नदी का कटाव दिघलबैंक प्रखंड के पत्थरघट्टी पंचायत के लिए एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। पिछले करीब दो दशकों से कनकई नदी के कटाव के कारण जहां पंचायत के काशीबाड़ी, मालप्रति, कचना बस्ती, ग्वालटोली, गुवाबारी आदि गांवों के सैकड़ों परिवार और हजारों कि आबादी विस्थापित हो चुकी है। वहीं इसबार नदी के एक धार ने पत्थरघट्ठी पंचायत के बालुबारी गांव के लोगों कि चिंता बढ़ा दी है। नदी फिलहाल गांव और गांव में संचालित प्राथमिक विद्यालय बालुबारी से करीब सौ फीट की दूरी पर है। लेकिन स्थानीय मोहम्मद साकिर आलम,रहीमुद्दीन, वजीर,महबुल हक,नौशाद आलम, तमसुद्दीन,जाकीर आलम आदि लोगों ने अपने पिछले कुछ वर्षों के अनुभव के आधार पर हिन्दुस्तान से बात करते हुए बुधवार को बताया कि अगर नदी के इस धार को अभी हीं नहीं रोका गया तो इस वर्ष ...