जौनपुर, जुलाई 16 -- जफराबाद। क्षेत्र के मोथहां गांव में राजस्व कर्मियों की तरफ से की गई पत्थरगड्डी को कुछ लोगों ने उखाड़कर फेंक दिया। यह पत्थऱगड्डी काफी दिन पूर्व हुई थी। इसको गांव के पांच लोगों ने उखाड़कर फेंक दिया। मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव निवासी पतिराज प्रजापति ने तहरीर में आरोप लगाया कि पिछले साल उनके खेत की सरकारी नापी हुई थी। नापी होने के बाद राजस्व टीम ने मौके पर पत्थरगड्डी कर दिया था। उस पत्थरगड्डी को गांव के ही सुरेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, रामाशीष, राकेश कुमार ने उखाड़कर फेंक दिया। जब मना करने पर मारने के लिये दौड़ा लिया गया। इस मामले में थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि पत्थऱगड्डी उखाड़े जाने की तहरीर मिली। जिस पर पांच आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाह...