जौनपुर, जुलाई 24 -- बदलापुर। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को पत्थरगड्डी उखाड़ने के आरोप में छह लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। क्षेत्र के चंदापुर गांव निवासी रामनवल सिंह ने सीओ विवेक सिंह को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरी आराजी संख्या 724 की 10 दिन पूर्व हल्का लेखपाल और कानूनगो की उपस्थिति में पत्थरगड्डी कराई गई थी। जिसे विपक्षी रामजियावन, रामजतन, सत्यप्रकाश, चंद्रकाश, सोनू विश्वकर्मा और मुन्नू मौर्य ने मारपीट करते हुए पत्थर उखाड़ कर फेंक दिया। सीओ के निर्देश पर पुलिस सभी छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है। इस बावत पूंछे जाने पर में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि केस दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...