पिथौरागढ़, अप्रैल 21 -- पिथौरागढ़। पत्थरखानी के शहीद कुंडल सिंह इंटर कॉलेज में स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) और अभिभावक शिक्षक संघ (पीटीए) का गठन हुआ। सोमवार को सर्वसम्मति से किशन सिंह को एसएमसी व पुष्कर सिंह सेठी को पीटीए अध्यक्ष चुना गया। विमला देवी के रूप में विद्यालय में भोजनमाता की भी नियुक्ति की गई। इस दौरान विद्यालय में प्रवेश लेने वाले नए बच्चों का भी स्वागत हुआ। प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश मोहन उप्रेती ने छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामाग्री, ट्रकशूट भी वितरित किए। बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 94फीसदी अंक लाने वाली छात्रा शिवानी को चार हजार रुपये की धनराशि देकर व सेना में भर्ती होने पर योगेश सिंह को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...