सिद्धार्थ, जून 16 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम रमभरिया गांव में तेंदुए की ऐसी दहशत है कि रात में अगर पत्ता भी हवा की वजह से खड़खड़ा जा रहा था तो समझ रहे थे कि तेंदुआ आ गया है। पूरी तरह से सन्नाटा छा जा रहा था। दरवाजे और खिड़कियों के सुराख से देखने लगते थे कि वह आया तो नहीं है। ग्रामीणों ने दहशत के साए में पूरी रात जाग कर गुजारी है। मोहाना थाना क्षेत्र के रमभरिया गांव में शनिवार शाम एक तेंदुआ भटक कर पहुंच गया था। उसके आने व चार लोगों पर हमला कर घायल कर देने से लोगों में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने लोगों से बाहर न निकलने की अपील कर रखी है। कुछ एक को छोड़ कर अधिकांश लोग घरों में कैद हैं। उन लोगों ने दहशत के मारे घरों के दरवाजे ही नहीं खिड़कियों को भी बंद कर रखा है। गर्मी के दिनों में चारों ओर से घर बंद होने से लोग पसीने से तरबतर हो जा रहे ह...