बस्ती, मार्च 4 -- बस्ती। गौर थानाक्षेत्र के सुमही गांव में गन्ने की पत्ती जलाने के दौरान आग की लपटों से गेहूं की फसल जलने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने गौर पुलिस को तहरीर देकर मामले की जानकारी दी।सुमही गांव निवासी हरकिशन यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसके खेत के बगल में गांव के ही राम जागीर का खेत है। 29 फरवरी को राम उजागिर मेड़ पर गन्ने की पत्ती रखकर उसे जलाने लगा। इसी दौरान आग की लपटों से उसकी गेहूं की फसल भी जल गई, जिससे लगभग उसका पांच हजार रुपए की फसल नुकसान का अनुमान है। बाद में जब वह उलाहना लेकर उसके घर गया तो राम उजागिर व उसका बेटा राम कदम ने पीड़ित को अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। वह किसी तरह से वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। मामले में पुलिस ने अपशब्द कहने व नुकसान पहुंचाने की धारा में मुकदमा पंजीकृत ...