फिरोजाबाद, जून 25 -- शिकोहाबाद। नगला पोहपी में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने से पूर्व प्रशासन ने कुए में पत्तियां, चूना आदि डालकर स्थिति का जायजा लिया कि जहरीली गैस का स्तर क्या है। जब पत्तियां डाली गई तो वह मुरझा गई। कुए में जहरीली गैस को कम करने के लिए चूना लगातार डाला गया। कुए में जहरीली गैस के चलते प्रशासन बड़ी सतर्कता से बचाव अभियान चला रहा था। कुए में फायर कर्मचारियों को उतारने से पहले उन्हें ऑक्सीजन मास्क, सिलेंडर आदि पहनकर ही नीचे भेजा गया। इतने इंतजाम होने के बाद भी फायर ब्रिगेड के कर्मियों की हालत खराब हो रही थी। कुए में घुसने वाले कर्मी अर्ध चेतन अवस्था में वापस आ रहे थे। रेस्क्यू के दौरान ऑक्सीजन व मास्क दे गए धोखा शिकोहाबाद। रेस्क्यू अभियान के दौरान फायर ब्रिगेड के पास मौजूद ऑक्सीजन मास्क, सिलेंडर आदि उपकरण जवाब दे गए। जैसे ही फाय...