देवघर, नवम्बर 22 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के जमुनियाटांड गांव में पत्ता तोड़ने जैसी मामूली बात को लेकर विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। इस दौरान हुई मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के संबंध में पीड़िता मालती देवी ने आरोप लगाया है कि खेल-खेल में उनके घर का एक बच्चा पेड़ से पत्ता तोड़ रहा था। इसी बात पर गांव के तीन-चार लोग वहां पहुंचे और बच्चे के साथ मारपीट करने लगे। पीड़िता ने बताया कि जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। बीच-बचाव करने पहुंची उनकी पुत्रवधु के साथ भी मारपीट व दुर्व्यवहार किया गया। घायल महिलाओं का इलाज जसीडीह सीएचसी में चल रहा है। संबंधित घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...