अमरोहा, अक्टूबर 18 -- अमरोहा, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने शहर निवासी पत्ता कारोबारी को उनके बेटे की गिरफ्तारी का झांसा देकर डेढ़ घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर पांच लाख रुपये की मांग की। कारोबारी का बेटा जब घर मिला तो वह ठगों के इरादे समझ गए, और रुपये देने से मना कर दिया। इस पर साइबर अपराधियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। बाद में आरोपियों ने नंबर बंद कर लिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुल्लाना में रहने वाले एक व्यक्ति तेंदु पत्ता का कारोबार करते हैं। परिवार में उनके दो बेटे हैं। गुरुवार को वह किसी काम से नौगावां सादात गए थे। दोपहर में करीब एक बजे कारोबारी के व्हाट्सएप पर अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया और कहा कि उनका बेटा अपने छह दोस्तों के साथ ड्रग्स की तस्करी के मामले में पकड़ा गया है। छह लड़के त...