मोतिहारी, मई 7 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता । नगर निगम क्षेत्र के पतौरा स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में बेलही देवी की प्राण प्रतष्ठिा के लिये पांच दिवसीय यज्ञ आरम्भ हुआ। यज्ञ के दूसरे दिन मंगलवार को बेलही देवी की विभन्नि फलों के माध्यम से फलादिवास कार्यक्रम आचार्य चंद्रभूषण पांडेय, कन्हैया पाठक, शास्त्री दिवाकर पाठक, शास्त्री गजानन तिवारी, पंडित बबलू ओझा एवं मुन्ना तिवारी ने संयुक्त रूप से सम्पन्न कराया । यज्ञ का यजमान प्रकाश कुशवाहा व मुनिता देवी, गणेश कुशवाहा, महेश कुशवाहा, उमेश कुशवाहा व रमेश कुशवाहा को बनाया गया है । मौके पर नवीन कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, डा. सुरेश गोस्वामी, डॉ . के.एन मंडल, शिवजी कुशवाहा, बच्चा कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...