मोतिहारी, मई 4 -- शहर के वार्ड-09 अंतर्गत पतौरा मोहल्ले में करीब दो हजार घर, छह हजार दो सौ वोटर व दस हजार से अधिक की आबादी है। जब मोतिहारी सदर प्रखंड की इस पंचायत को नगर निगम में शामिल किया गया, तो यहां के लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं था। लोगों के दिलों में शहरी सुविधाएं मिलने की खुशी थी। पर जल्द ही यह खुशी गायब हो गयी। नगर सरकार गठन के तीन वर्ष बाद भी वार्ड में विकास का कोई बड़ा काम नहीं होते देख यहां के नागरिक निराश हैं। जिस तेजी से आबादी बढ़ रही है, उस अनुपात में विकास नहीं हो सका है। मोहल्ले के नागरिक सड़क, सीवर, स्ट्रीट लाइट व साफ-सफाई से वंचित हैं। कृषि भूमि पर टैक्स लगने से बढ़ी परेशानी : पतौरा के सत्यम कुमार, प्रमोद कुमार, नरेश प्रसाद, सूरज नारायण पटेल, रामाकांत तिवारी, सोनेलाल साह, भूपेन्द्र दुबे, संजीत कुमार, राकेश कुमार, रामटहल पट...