मधुबनी, सितम्बर 12 -- बिस्फी, निप्र। पतौना पुलिस ने न्यायालय से निर्गत आदेश के आलोक में तीन फरार वारंटियों; चलितर राम,शरण राम,मोनिका देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।गिरफ्तार सभी आरोपी परोही गांव के है।सभी नन वैलीएवुल धारा के आरोपित हैं।तथा एक साल से फरार चल रहे थे।तीनों की गिरफ्तारी समकालीन अभियान के अन्तर्गत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...