जमुई, मार्च 2 -- पतौना-दौलतपुर नदी घाट पर छापामारी करने गई पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने की फायरिंग,बाल बाल बचे पुलिस कर्मी पतौना-दौलतपुर नदी घाट पर छापामारी करने गई पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने की फायरिंग,बाल बाल बचे पुलिस कर्मी नदी घाट पर अवैध उत्खनन की सूचना पर गई थी मलयपुर थाना की पुलिस पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा एक ट्रैक्टर, माफियाओं पर दर्ज की जाएगी प्राथमिकी घटना की सूचना पर एसडीपीओ पहुंचे घटनास्थल, अपराधियों को पकड़ने के लिए की जा रही है छापामारी फोटो - 01 परिचय - छापामारी करते पुलिस दल बरहट, निज संवाददाता अवैध रुप से किउल नदी से बालू उठाव कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ने गई पुलिस जवानों पर बालू माफियाओं ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में पुलिस जवान बाल बाल बच गए। बाद में आत्मरक्षार्थ पुलिस कर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर फायर...