जमुई, मई 23 -- बरहट । निज संवाददाता पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद के निर्देशानुसार एसडीपीओ सतीश सुमन के निर्देशन में गुरुवार को मलयपुर पुलिस ने अवैध बालू खनन को लेकर थाना क्षेत्र के पतौना दौलतपुर नदी घाट पर छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान थाना क्षेत्र के पतौना घाट पर छापेमारी कर अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर व एक ट्रेलर को जब्त किया गया। हालांकि इस दौरान बालू माफिया भागने में सफल रहे। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक को लगातार सूचना मिल रही थी कि मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना, कटौना घाट से ट्रैक्टर मालिक द्वारा अवैध तरीके से बालू की निकासी की जाती है। जानकारी पाकर एसपी ने थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वरीय पदाधिकारी के आदेश मिलते ही मलयपुर थानाध्यक्ष दल बल के साथ किऊल नदी के पतौना दौलतपुर घाट पर छापेमारी की । पुलिस को आते दे...