भागलपुर, मार्च 7 -- बरहट । प्रखंड़ के बरियारपुर पंचायत के पतौना गांव में ग्रामीणों द्वारा हाई स्कूल बनाने की मांग पर जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने बिहार विधानसभा बजट सत्र के दौरान गुरुवार को अपनी आवाज उठाई। उन्होंने गांव के छात्र छात्राओं के बाद पतौना गांव में उच्च विद्यालय स्थापित करने की मांग की। विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि बरियारपुर पंचायत के पतौना गांव उच्च विद्यालय नहीं होने के कारण यहां के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए अन्य गांवों की ओर जाना पड़ता है। इससे न केवल छात्रों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है बल्कि पढ़ाई में भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि पंचायत के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द एक उच्च विद्यालय की स्थापना की जाए। ताकि इस क्षेत्र के विद्यार्...