गया, जून 29 -- आमस थाने की पुलिस ने पतोहु के हत्या मामले में आरोपित सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि तीन माह पूर्व लेंबुआ बहेरा गांव निवासी दिनेश चौधरी की पतोहु का शव फंदे से लटका मिला था। इसके बाद मायके वालों ने दहेज के खातिर ससुरालवालों द्वारा हत्या कर देने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें पति समेत सास गेंदा देवी व ससुर दिनेश चौधरी को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। घटना के कुछ घंटे के बाद ही ससुर दिनेश चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जबकि रविवार को सास को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एसआई अखिलेश कुमार ने बताया कि पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घर से भागे होने के कारण गिरफ्तारी में देर हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...