दरभंगा, जनवरी 25 -- दरभंगा। पतोर थाना क्षेत्र के पतोर निवासी विंदेश्वर राम (40) की अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी। उसे तड़पा-तड़पाकर मौत के घाट उतारा गया। शनिवार की सुबह सरसों के खेत में मिट्टी से सना शव मिलने पर लोगों का आक्रोश भड़क गया। हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को करते हुए लोग जमकर हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ राजीव कुमार और पतोर थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार दल-बल के साथ वहां पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा जा सका। एफएसएल कि टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए। परिजन खेत के मालिक पर उसकी हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। परिजन दिनेश राम, गंगा राम आदि ने बताया कि विंदेश्वर मजदूरी करता था। वह शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे आशुतोष मिश्रा के खेत में पानी पटाने घर से निकला था। देर शाम तक...