समस्तीपुर, मई 6 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के पतैलिया वार्ड-5 निवासी किसान राम उदगार चौरसिया की गत रात्रि बज्रपात से मौत के बाद सोमवार को पोस्टमार्टम से लाश आने के बाद एक बार फिर से पतैलिया में कोहराम मच गया। मृतक को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल होने लगा। मृतक की पत्नी उमा देवी, पुत्र रविन्द्र चौरसिया, सुरेन्द्र चौरसिया, पुत्री रीना कुमारी, वीणा कुमारी, नीशु कुमारी सहित नाती, पोता सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। स्थानीय मुखिया राज कुमार पीड़ित परिवार को सांत्वना देने में जुटे हैं। इधर आरओ कैलाश मंडल पतैलिया पहुँचकर मृतक के शव को देखा। लोग मृतक के बड़े पुत्र धर्मेन्द्र चौरसिया की आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। वह प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है। उसके घर पहुँचने के बाद मृतक के अंतिम संस्कार के लिए सिमरियाघाट ले जाया जायेगा...