नई दिल्ली, जुलाई 21 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत चुनाव आयोग ने एक बड़ा कदम उठाया है। आयोग ने पते पर नहीं मिले मतदाताओं की सूची राजनीतिक दलों को सौंप दी है। चुनाव आयोग ने कहा, राज्य में अब तक 43.93 लाख मतदाताओं को उनके पते पर नहीं पाया गया है। साथ ही, 29.62 लाख लोगों के फॉर्म अब तक नहीं मिले हैं। इस संबंध में राज्य के सभी 12 प्रमुख राजनीतिक दलों को जानकारी दी गई है। चुनाव अधिकारियों ने इन दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पूरी सूची साझा की है। सभी दलों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने जिला अध्यक्षों और लगभग 1.5 लाख बूथ लेवल एजेंटों के जरिए इन लोगों से संपर्क करें। चुनाव आयोग ने कहा, यह काम मिशन मोड में किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए। आयोग ने जानकारी दी कि ड...