अमरोहा, अगस्त 1 -- डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पतेई खालसा में बीते शुक्रवार की रात गूगल मैप से रास्ता भटककर गांव पहुंचे संभल निवासी युवकों को पीटे जाने की घटना में पुलिस ने वीडियो फुटेज से भीड़ में शामिल रहे 29 और गुनेहगारों की पहचान कर ली है। इन आरोपियों की भी जल्दी गिरफ्तारी की जा सकती है। मामले में पुलिस अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी कर जानलेवा हमले की धारा में चालान किया जा चुका है। बढ़ते जांच के दायरे के बीच गांव में हड़कंप की स्थिति बनी है। जानकारी के अनुसार संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर नवादा निवासी शखावत का बेटा आसिफ बीते शुक्रवार की रात अपने पांच साथियों के साथ पानीपत से घर लौट रहा था। ये सभी पानीपत की एक रुई फैक्ट्री में काम करते हैं। डिडौली क्षेत्र से गुजरते समय गूगल मैप के फेर में फंसकर युवक रास्ता भटक ग...