अमरोहा, नवम्बर 27 -- हसनपुर/रहरा। गंगेश्वरी क्षेत्र के गांव पतेई खादर में बुधवार को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीलिया प्रभावित लोगों के ब्लड सैंपल लिए। छह मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली जबकि, छह संदिग्ध मिले। इनकी रिपोर्ट गुरुवार तक आएगी। जानकारी के मुताबिक निवासी पूर्व ग्राम प्रधान रमेश सिंह, अफसाना, राजकुमार, विनोद कुमार व गुड्डू समेत 10 से अधिक लोगों में काला पीलिया के लक्षण होने की बात कही जा रही थी। पीड़ित स्थानीय निजी चिकित्सकों से उपचार करा रहे हैं। गांव निवासी समाजसेवी रोबिन त्यागी ने गांव में हेल्थ कैंप लगाकर संबंधित परीक्षण कराने के संग दवा वितरण की मांग की थी। साथ ही पानी की जांच कराने की गुहार भी लगाई थी। रहरा सीएचसी अधीक्षक डॉ.शशांक चौधरी ने बताया कि बुधवार को चिकित्सकों की टीम गांव में भेजी गई थी। कुल 37 लोगों के ब्लड ...