लखनऊ, जुलाई 27 -- छांगुर की गिरफ्तारी के बाद एक-एक कर उसके काले कारनामें सामने आ रहे हैं। दशकों से चल रहे उसके नेटवर्क में फंसकर लोग अपनी सम्पत्ति खो चुके हैं। वहीं एक लड़की को छांगुर के कारीबियों ने जाल में फंसा कर उसका धर्मांतरण कराया और गायब कर दिया। छांगुर और उसके गुर्गों से पीड़ित एक महिला व एक पुरुष ने रविवार को गोमती नगर स्थित विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में आप बीती बताई। 15 वर्ष से शीला की 26 बीघा जमीन पर छांगुर के चेले का कब्जा बलरामपुर के तुलसीपुर से आई पीड़िता शीला देवी ने बताया 15 वर्ष पहले छांगुर का चेला हारून ने उनकी 26 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया था। पति 14 वर्ष से लापता हैं। उन्होंने बताया कि एक दिन हारून के साथ छांगुर के लोग घर आये और धर्म बदलने का दबाव बनाया। बोले कि धर्म बदल लो तो हम तुम्हार...