मधेपुरा, जुलाई 5 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रजनी पंचायत वार्ड 14 दमगारा टोला प्रसादी चौक के समीप पति - पत्नी की हत्या किए जाने से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को एसएच 91 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। अक्रोशित लोगों ने हत्याकांड में संलिप्त बदमाशों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग गयी। प्रथम दृष्टया जमीन विवाद हत्या की घटना का कारण बताया जा रहा है। बताया गया रजनी पंचायत के वार्ड 14 निवासी सब्जी विक्रेता मृतक दिनेश दास (50 वर्ष) उनकी पत्नी भलिया देवी (45 वर्ष) की बुधवार की देर रात बदमाशों ने वजनदार ईट- पत्थर व लोहा से मार कर हत्या कर दी गयी। आस पास के लोगों को घटना की भनक तक नहीं लग पाया। पति- पत्नी के शव को घर में छोड़ कर बदमाश फरार हो गए। गुरुवार को दिन में भी हत्या की घटना का लोगों को पता नहीं चल सका। गुरुवार की रात पड़ो...