रामगढ़, दिसम्बर 20 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। बासल थाना क्षेत्र के लेम गांव के महली टोला में पति की हत्या के मामले में शनिवार को आरोपी पत्नी किरण देवी (22) को बासल पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस दौरान उसका दूधमुंहा पुत्र आयांश भी मां के साथ जेल गया। पुलिस ने किरण देवी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया है। इधर, किरण देवी और दिवंगत अशोक उरांव की सात वर्षीय बेटी पूजा और तीन वर्षीय बेटी दृष्टि को पुलिस ने उनकी दादी के हवाले कर दिया है। अब इन दोनों मासूम बच्चियों की जिम्मेदारी 60 वर्षीय दादी और अविवाहित चाचा पीयूष उरांव पर आ गई है। बताया गया कि दादी और चाचा दोनों दिहाड़ी मजदूर हैं। दादी रोजाना अन्य ग्रामीणों के साथ दिहाड़ी मजदूरी के लिए रांची आना-जाना करती हैं, जबकि चाचा पीयूष उरांव चेन्नई में रहकर मिस्त्री का का...