नई दिल्ली, जुलाई 1 -- पति-पत्नी की जोड़ी चेन स्नैचिंग के लिए गिरफ्तार चोरी के स्कूटर से वारदात, सीसीटीवी से पकड़े गए। राहुल और उसकी पत्नी ने कई चेन छीनीं। पुलिस ने स्कूटर और चेन बरामद की। दोनों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड। राजधानी दिल्ली में सड़कों पर एक पति-पत्नी की जोड़ी ने चेन स्नैचिंग की ऐसी वारदातों को अंजाम दिया कि पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस के मुताबिक, पति चोरी के स्कूटर को चलाता था, जबकि उसकी पत्नी पीछे बैठकर राह चलते लोगों की सोने की चेन पर हाथ साफ करती थी। इनका तरीका इतना चालाक था कि पहले वाहन चुराते, फिर उसका इस्तेमाल चेन छीनने के लिए करते और बाद में उसे छोड़कर फरार हो जाते।कैसे पकड़े गए? 25 जून को रिश्ति नगर में एक महिला के साथ हुई चेन स्नैचिंग की घटना ने इस मामले को उजागर किया। पीड़िता एक एरोबिक्स सेंटर की ओर जा रही थी, तभी एक...