बांदा, मई 6 -- बांदा, संवाददाता। पति से फोन पर बातचीत के दौरान विवाद के बाद युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव निवासी 25 वर्षीय क्रांति पत्नी राजगोविंद तीन साल से शहर कोतवाली क्षेत्र में चमरौडी मोहल्ला स्थित मायका में रह रही थी। रविवार को उसकी मां सियादुलारी सब्जी बेचने बाजार गई थी। इसी बीच उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। पड़ोसियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। सोमवार भोर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना ...