हाथरस, सितम्बर 23 -- पति से हुआ विवाद तो रेलवे ट्रैक पर बैठी महिला -(A) पति से हुआ विवाद तो रेलवे ट्रैक पर बैठी महिला हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की एक कॉलोनी में देर शाम को पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई, इस बात से गुस्साई महिला घर से निकलकर रेलवे ट्रैक पर जाकर बैठ गई। महिला को रेलवे ट्रैक पर बैठा देख, लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना महिला के परिजनों को दे दी। यहां पर डॉयल 112 की गाड़ी भी पहुंच गई, पुलिस कर्मियों ने भी महिला को समझाने का प्रयास किया। लोगों के समझाने के बाद महिला घर जाने को राजी हुई और फिर वह अपने पति के साथ घर वापस लौट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...