हाथरस, नवम्बर 20 -- हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव भोजपुर में महिला का अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस बात से गुस्साई महिला ने घर में रखे ज्वलनशील पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे परिजन जिला अस्पताल लेकर आए। यहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास रोड स्थित एक गांव निवासी 25 वर्षीय विवाहिता की शादी दो साल पहले हुई थी। उनके एक बच्चा भी है। देर रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस बात से गुस्साई विवाहिता ने बुधवार की सुबह ज्वलनशील पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे उल्टियां होने लगीं और वह बेहोश हो गई। यह देख परिजनों के होश उड़ गए और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल में महिला को खून की उल्टियां होने लगीं। उसकी गंभीर हाल...