बांदा, जनवरी 14 -- बांदा। संवाददाता शराब पीने को लेकर पत्नी का पति से विवाद हो गया। इसी से नाराज होगा पत्नी ने कमरे के अंदर छप्पर की धन्नी में रस्सी से फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। सुबह घर वालों ने शव फंदे पर लटकता देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए । गिरवां थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी 30 वर्षीय समीरा पत्नी रामखेलावन मंगलवार की सूने घर में छप्पर की धन्नी में साड़ी से फांसी लगाकर खुदखुशी कर लिया । खेत से पानी लगाने के बाद घर लौटे पति ने देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था। मृतका के पड़ोसी राम सिंह राजपूत ने बताया कि उसका पति दो दिन पहले शराब के नशे में घर आया था। इसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया था । पति पानी लगाने के लिए चला गया था। घर में कोई नहीं था सूना मौका देख उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली ।

हिंदी हिन्दुस्तान की...