मैनपुरी, मई 17 -- नवीगंज। ननद को विदाई के दौरान अधिक रुपये देने से नाराज महिला का अपने पति से विवाद हो गया। विवाद के बाद महिला ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वर्ष 2001 में उसकी शादी हुई थी। वह तीन बच्चों की मां थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि 15 मई की रात 9 बजे के करीब डायल 112 के माध्यम से जानकारी मिली कि बेवर के ग्राम जोत में एक महिला को उसके ससुरालवालों ने मारकर फांसी पर लटका दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां जोत निवासी जीतू गुप्ता की 42 वर्षीय पत्नी बबली का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतका की वर्ष 2001 में शादी हुई थी। उसका बड़ा बेटा 17 साल, दूसरे नंबर की बेटी 14 साल, तीसरा पुत्र 12 साल का है।...