संभल, फरवरी 25 -- नखासा थाना क्षेत्र के गुलालपुर गांव में पति से पारिवारिक विवाद के बाद महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद महिला ने कीटनाशक खा लिया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मायके वालों की सूचना देने से पूर्व महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। आक्रोशित मायके वालों ने महिला की हत्या किए जाने का आरोप लगाया। गुलालपुर निवासी आनंद सिंह और उनकी पत्नी स्वाति के बीच सोमवार को किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद के बाद स्वाति ने कीटनाशक खा लिया। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई, तो वे उसे लेकर संभल के अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने शव को घर लाकर अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि, जब स्वाति के मायके वाल...