सीतामढ़ी, मई 11 -- बिहार के सीतामढ़ी-दरभंगा रेल लाइन के महेसौल गांव के समीप शनिवार को एक मां अपनी बेटी के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या की कोशिश की। हालांकि, स्थानीय लोगों के प्रयास से दोनों को बचा लिया गया। लेकिन बच्ची का पैर कट गया। पति से विवाद के बाद महिला ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने जा रही थी। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। घायल बच्ची का इलाज कराया जा रहा है। सूचना पर पहुंची डायल 112 के जवान ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची की स्थिति देखते हुए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। पीड़ित महिला की पहचान मोतिहारी निवासी संजीव रंजन की पत्नी पूजा कुमारी के रूप में की गयी है। पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि पति से विवाद हुआ था। इसके बाद बेटी के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने जा रही थी। ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही थी।...