फिरोजाबाद, नवम्बर 17 -- थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव दौलतपुर बैजुआ में सोमवार को पत्नी को मायके नहीं जाने देने पर महिला ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। दौलतपुर बैजुआ निवासी 32 वर्षीय मधू के भतीजे का जन्मदिन था। भाई ने उसे तथा उसके पति को जन्म दिन समारोह में भाग लेने को बुलाया था। महिला का मायका सैफई जनपद इटावा में है। पत्नी ने मायके जाने की तैयारी कर ली। पति ने उसके साथ ससुराल जाने से मना कर दिया। इस बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया। इसी बात से क्षुब्ध होने पर मधु ने फांसी लगा ली। सूरज की शादी 14 वर्ष पूर्व हुई थी। उसके दो पुत्र हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...