बांदा, मई 6 -- बांदा। संवाददाता बबेरू में पति से विवाद के चलते पत्नी ने कुएं में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। आनन फानन में रस्सी के सहारे ग्रामीणों ने बाहर निकाला। सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया। बिसंडा क्षेत्र के अकौना गांव निवासी 21 वर्षीय दीपिका और उसके पति नींबू में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतनी बढ़ गया कि पत्नी घर से निकल कर कुएं में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनों व ग्रामीणों ने कुआं में रस्सी डालकर महिला को बाहर निकाला। आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य की भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...