बांदा, नवम्बर 19 -- बांदा। संवाददाता पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अतर्रा थाना क्षेत्र के गोखिया गांव निवासी 26 वर्षीय पप्पी पत्नी राकेश ने मंगलवार की रात कमरे के अंदर पंखा के हुक के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह सास धनिया की नींद खुली और कमरे में पहुंची तो देखा कि पप्पी पंखे पर लटक रही थी। शव देखते ही वह चीख पड़ी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के मामा पप्पू निवासी सियापाखा ने बताया कि पप्पी का पति मेला में गुब्बारा बेचने का काम करता है। वह मंगलवार की रात शराब के नशे में घर आया और उत्पात मचाने लगा। इस पर पत्नी पप्पी ने मना किया। इसी ब...