बांदा, दिसम्बर 25 -- बांदा। संवाददाता। पति से विवाद होने के बाद पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा कर खुदकुशी कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गिरवां थाना क्षेत्र के बछेही गांव निवासी 22 वर्षीय सोनी पत्नी संदीप का बुधवार की सुबह घरेलू किसी बात को लेकर पति से विवाद हो गया। इसी से नाराज होकर उसने जहरीली गोलियां खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को पता चला और उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घरवालों ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के भाई मूंगुस गांव निवासी विनय ने बताया कि उसका पति किसानी करता है। चार साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसके एक बेटी भी है। घटना क...