रामपुर, जनवरी 28 -- पति से विवाद होने के बाद एक महिला हाथ की नस काटकर रेलवे लाइन पर लेट गई। इस दौरान राहागीरों ने सूचना जीआरपी को दी। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने महिला को रेलवे लाइन से हटाया और परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया। 26 जनवरी को रामपुर जीआरपी को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर एक महिला बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और महिला को रेलवे ट्रैक से उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के बाद महिला को होश आया तो जीआरपी ने उसे रेलवे लाइन पर आने का कारण पूछा। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह गंज थाना क्षेत्र के छीपियान पुराना गंज की रहने वाली है। उसका पति से विवाद चल रहा है, जिसकी वजह से वह ट्रेन से आत्महत्या करने के लिए ट्रैक पर ब्लेड से अपने हाथ की नस काटकर लेट गई थी। जीआरपी ने म...