लखीमपुरखीरी, अगस्त 7 -- नेशनल हाइवे 730 पर खमरिया थाना क्षेत्र में ऐरा पुल से शारदा नदी में छलांग लगाने वाली महिला की शिनाख्त हो गई। पता चला है कि महिला का फोन पर अपने पति से विवाद हुआ। जिसके बाद वह कटौली स्थित मायके से आकर नदी में कूद गई। महिला ने अपनी साल भर की बेटी को पुल पर छोड़ दिया था। महिला की शिनाख्त में सोशल मीडिया की भूमिका रही। फेसबुक और व्हाट्सएप पर बच्ची की फोटो वायरल होने के बाद लोगों ने परिजनों को सूचना दी। ईसानगर थाना क्षेत्र के हसनपुर कटौली निवासी दिरगज शाहू की 23 वर्षीय बेटी नीलम अपने मायके में थी। नीलम की ससुराल सीतापुर जिले के रिछौना गांव में थी। पारिवारिक लोगों के मुताबिक मंगलवार को मोबाइल फोन पर नीलम की पति दीपक से तकरार हो गई। जिसके बाद नीलम अपनी एक साल की बेटी को लेकर चुपचाप घर से चली आई। ऐरा पुल पर पहुंचने के बाद न...