उन्नाव, नवम्बर 23 -- पुरवा। कोतवाली क्षेत्र के सुरजापुर गांव में शनिवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब पारिवारिक विवाद के बाद एक विवाहिता ने फंदे के सहारे आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, सुरजापुर गांव निवासी 30 वर्षीय माधुरी का शनिवार रात किसी बात को लेकर पति रवि शंकर से विवाद हो गया था। विवाद के बाद वह नाराज होकर अपने कमरे में चली गई। काफी देर बाद भी जब वह कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने उसे आवाज लगाई, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। आशंका होने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो माधुरी धन्नी पर साड़ी के फंदे के सहारे लटकी मिली। यह देख परिजन दंग रह गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने आवश्य...