शाहजहांपुर, जुलाई 10 -- तिलहर। घरेलू कलह में तिलमिलाई एक महिला ने अपनी आठ माह की बच्ची को गर्रा नदी पुल पर छोड़कर खुद पुल से छलांग लगा दी। गनीमत रही कि मौके से गुजर रहे लोगों ने महिला को कूदते देख लिया और तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उसे सीएचसी भिजवाया। फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है और मासूम बच्ची सुरक्षित है। घटना गुरुवार सुबह की है। तिलहर थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर गांव निवासी जगदीश कुमार मजदूरी करता है। उसकी पत्नी तारावती का आरोप है कि पति शराब पीकर रोजाना मारपीट करता है। गुरुवार सुबह भी दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद तारावती अपनी आठ माह की बच्ची को लेकर घर से निकल गई। परिजन ने काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। कुछ देर बाद तारावती निगोही रोड स्थित गर्रा नदी पुल पर पहुंची। पहले उसने मासूम को पुल पर बैठाया और फिर खुद नीचे नदी में छलांग लगा दी...