औरैया, अक्टूबर 17 -- दिबियापुर। संवाददाता पति से विवाद के बाद महिला ने अपने पांच वर्षीय बेटे के साथ बुधवार देर रात ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना फफूंद रेलवे स्टेशन के पास की है। बताया जा रहा है कि महिला दो माह की गर्भवती भी थी। जीआरपी ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दिबियापुर नगर के मोहल्ला संत रविदास नगर निवासी अनिल फफूंद रेलवे स्टेशन के पास फल की दुकान चलाता है। उसका विधवा पूजा से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों कुछ समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे और तीन माह पहले पूजा अपने पांच वर्षीय बेटे दीपक के साथ अनिल के घर आकर रहने लगी। दीपक उसके पहले पति की संतान था। परिजनों और पड़ोसियों के मुताबिक पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था। बुधवार रात भी दोनों में कहासुनी हुई। देर रात करीब 12 बजे पूजा अ...