मुरादाबाद, अगस्त 31 -- पति से विवाद के बाद शनिवार को मायके आई महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी की मौत का पता चलने पर पति ने भी अपने हाथ की नस काट ली, उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर मझोला पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में पुलिस को किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। थाना मझोला के नयागांव गागन निवासी अदिति (28) की शादी दस साल पहले संभल के नखासा थाना क्षेत्र के गांव सुजातपुर निवासी योगेश के साथ हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं। बातया गया कि शनिवार को अदिति का किसी बात को लेकर पति से विवाद हो गया। जिसेक बाद नाराज होकर वह अकेले ही नयागांव गागन स्थित मायके आ गई। यहां मायके में शनिवार रात ही अदिति ने कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगा दी। नजर पड़ने पर परिजन उसे फंदे से उतारे और आनन-फानन म...