मुरादाबाद, अक्टूबर 30 -- कटघर थाना क्षेत्र में बुधवार रात ट्रेन से कटकर 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। महिला के भाई के अनुसार पति से विवाद के बाद उनकी बहन ने आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना कटघर के बलदेवपुरी निवासी पूनम देवी(42) की शादी बरेली के औरंगाबाद निवासी नत्थू सिंह से हुई थी। उनके दो बेटी राखी व रेसू और दो बेटे आकाश व कुनाल हैं। भाई सोनू और बंटी ने बताया कि बहन पूनम देवी का पति नत्थू सिंह मुरादाबाद की फर्म में काम करता है। वह कटघर के बलदेवीपुरी पीतलनगरी में ही किराये के मकान में रहता है। दोनों भाइयों की मानें तो बुधवार शाम बहन पूनम का उनके पति नत्थू सिंह से विवाद हुआ। इस दौरान मकान मालिक ने भी नत्थू सिंह का ही पक्ष लिया था, जिसके बाद पूनम ...