जमशेदपुर, दिसम्बर 31 -- मानगो स्थित छोटा पुल पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक महिला स्वर्णरेखा नदी में कूदने का प्रयास करने लगी। पुल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को रोक लिया और तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को सुरक्षित मानगो थाना ले गई। थाने में महिला ने बताया कि वह परसूडीह क्षेत्र की रहने वाली है और पति के साथ लगातार घरेलू विवाद और झगड़ों के कारण मानसिक रूप से परेशान थी। इसी तनाव में वह स्वर्णरेखा नदी में कूदने पहुंची थी। मानगो थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि महिला की काउंसिलिंग की गई और परिजनों को थाने बुलाकर उसे उनके सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...