मुरादाबाद, जुलाई 4 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के गांव डिंडौरी में गुरुवार रात पति से विवाद के बाद महिला ने आग लगा ली। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना मझोला के गांव उत्तमपुर बहलोलपुर निवासी अलका (30) पुत्री रामपाल की शादी इसी साल 18 फरवरी को गांव डिंडौरी निवासी देवेंद्र उर्फ नन्हे से हुई थी। बताया गया कि शादी के बाद से पति-पत्नी में छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद रहता था। गुरुवार रात में अलका का उसके पति से विवाद हुआ। जिसके बाद देर रात करीब 12 बजे उसने आग लगा ली। परिवार वाले उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर शुक्रवार तड़के ही मायके वाले भी पहुंच गए। पिता और भाई ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से...