मुजफ्फरपुर, मार्च 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पंखा टोली इलाके की एक महिला पति के विवाद के बाद बीते तीन दिन से लापता है। इस संबंध में उसके पति ने काजीमोहम्मदपुर थाने में शिकायत की है। पुलिस को बताया कि एक साल पहले शादी हुई थी। पत्नी आठ मार्च से लापता है। पत्नी का मोबाइल चालू है, लेकिन वह कॉल नहीं उठा रही है। इधर, पुलिस की प्रारंभिक जांच में पति से विवाद के बाद गुस्सा होकर घर से निकल जाने की बात सामने आई है। फिर भी पुलिस आवेदन के आधार पर उसकी खोजबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...